बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: अंचलाधिकारी के घर चोरों ने किया 10 लाख की संपत्ति की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - अंचलाधिकारी के घर चोरी की घटना

हरनौत के अंचलाधिकारी के सरकारी आवास पर चोरों ने 10 लाख से अधिक की चोरी कर ली. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Thieves steal circle officer house in Nalanda
Thieves steal circle officer house in Nalanda

By

Published : Mar 19, 2021, 9:54 AM IST

नालंदा(हरनौत): चोरों का आतंक जिले में इस तरह से बढ़ गया है कि वो आम लोगों के साथ सरकारी पदाधिकारी के घर में भी चोरी कर ले रहे हैं. ताजा मामला हरनौत थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने हरनौत के अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह के सरकारी आवास का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उसके भतीजा का तबीयत बेहद खराब था. उसे इलाज करवाने को लेकर वो अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व पटना चले गए थे. हालांकि इलाज के दौरान अस्पताल में उसके भतीजे की मौत हो गई. इसी वजह से जरुरी कार्य को लेकर वो पटना में ही रुक गए. लेकिन जब वापस अपने आवास लौटे तो देखा कि सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. चोरों ने एक सरकारी लैपटॉप, एलईडी टीवी , जेवरात और कपड़ा सहित अन्य जरूरी सामान चुरा लिया.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी .चोरी के मामले को लेकर हरनौत थाने में उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस से बेखौफ चोर

बता दें कि यह चोरी की वारदात हरनौत थाना क्षेत्र से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है. एक ही परिसर में थाना का भवन और सीओ आवास भी है. लेकिन चोर पुलिस से बिल्कुल बेखौफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details