नालंदा: नालंदा महिला कॉलेज की सैंकड़ो छात्राओं ने नामांकन को लेकर मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि तीन महीने से चक्कर लगाने के बाद भी नामांकन नहीं हो सका है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं.
छात्राओं ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से इस कॉलेज के चक्कर काट-काट के थक चुकी हैं, लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा नामांकन करने के नाम पर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन नामांकन को लेकर आज कल का हवाला देते हुए बहाने बना रहा है. जिससे उनका भविष्य अंधेरे में दिख रहा है.