नालंदाःबिहार के नालंदा में सड़क हादसे में छात्र की मौत (Student Died in Road Accident at Nalanda) हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव की है. गांव के पास स्कूल जाने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो ने छात्र को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.
इन्हें भी पढ़ें-दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, महिला और बच्चे की मौत, एक शख्स की हालत गंभीर
मृतक की पहचान तीना गांव निवासी मिथलेश प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वह गांव के समीप ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहा था. उसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान बोलेरो ने टक्कर मारी दी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-सरमेरा टू लेन सड़क को तीना गांव के समीप जाम कर दिया. जाम के दौरान दोनों छोड़ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.