बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में युवक की मौत के बाद डायन बताकर महिला के घर पर पथराव और तोड़फोड़ - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार से इस सदी में भी जादू-टोना और अंधविश्वास जाने का नाम नहीं ले रहा है. घटना नालंदा जिले की है. बिहार थाना क्षेत्र महलपार में युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने डायन बताकर एक महिला के घर पर पहले पथराव किया और फिर उसके घर में तोड़फोड़ की.

Etv Bharat
नालंदा में डायन बताकर घर पर पथराव

By

Published : Jul 8, 2022, 7:27 AM IST

नालंदा: नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित महलपार मोहल्ला में एक युवक की मौत (crime in nalanda) से आक्रोशित परिजनों ने डायन होने का आरोप लगाकर महिला के घर पर पहले पथराव किया और फिर घर में तोड़फोड़ की. मृत युवक का नाम राजा कुमार(18) है जिसके पिता का नाम सिद्धेश्वर प्रसाद है. सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें-नालंदा में कार चालक की हत्या मामले का खुलासा, पुलिस ने 4 अपराधी को किया गिरफ्तार

परिजनों का आरोप है कि तरुण ठाकुर की पत्नी ने बुधवार को राजा कुमार को छू दिया था. छूने के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर से दिखाने के बाद भी उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और गुरुवार को दोपहर बाद मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों हंगामा करते हुए महिला के घर पर पथराव करना शुरू कर दिया. नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. अभी दोनों पक्ष को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details