नालंदा:बिहार के नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ (Nalanda Headquarters Bihar Sharif) के आलमगंज स्थित एक कबाड़ की दुकान में आज एक नाग जोड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद दुकान के मालिक मो. शाहिद ने आस पड़ोस के दुकानदारों को इसकी सूचना दी. सांप को देख वहां मौजूद अन्य लोग भाग गए. कुछ देर बाद लोगों ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरा को बुलाया. करीब एक घंटे के बाद एक सांप के जोड़ों को पकड़ा गया. तब जाकर आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली.
VIDEO: नागपंचमी के दिन नालंदा में मिला जोड़ा नाग, देखिए फिर क्या हुआ.. - etv bihar news
नालंदा में नाग (Snake Couple Caught In Nalanda) जोड़ा देख लोग में हड़कंप मच गया. जिले के एक कबाड़ दुकान में नाग पंचमी के मौके पर जोड़ा मिल नाग को दुकानदार और आसपास के लोग भयभीत हो गए और लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया. पढ़ें पूरी खबर...
नालंदा में नाग जोड़े को पकड़ा गया
ये भी पढ़ें-नागपंचमी: बेगूसराय और समस्तीपुर में लगा मेला, पकड़े गए सैकड़ों सांप
नाग जोड़ा पकड़ा गया:गौरतलब है किआज नागपंचमी का त्योहार (Today Nagpanchami Festival) है और आज के दिन कहा जाता है कीिअगर किसी व्यक्ति को नाग का दर्शन हो जाए तो वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं. साथ ही इस पर्व में लोग सांपों की पूजा कर दूध और प्रसाद चढ़ाया करते हैं. वहीं, बाजार आने-जाने वालों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोगों ने नाग के जोड़े को हाथ जोड़कर प्रणाम भी करते नजर आए.