नालंदा: बिहार के नालंद में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दिल्ली जाने से बीजेपी के नेता बौखला (Shravan Kumar Attack On BJP In Nalanda) गए हैं. बीजेपी के नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. तिलमिला कर बीजेपी के लोग कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी से बीजेपी के नेताओं को समीक्षा करनी चाहिए, कि उनकी कितने राज्यों में सरकार है. कुछ राज्यों में फरेब कर के बीजेपी वाले सरकार बनाएं हैं. 2024 में जब 50 से 60 एमपी हटाएंगे तो इन लोगों की बोलती बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंःमंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट करना पहली प्राथमिकताःनीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की तैयारी वाले सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी के नेता अभी मुगालफत में जी रहे हैं. एक पुरानी कहावत है कि 'कभी-कभी तिनका से भी घड़ा फूट जाता है'. नीतीश कुमार के दिल्ली जाने से भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखला गए हैं. 2024 में सिर्फ दिल्ली या लाल किले पर कब्जा नहीं होगा, बल्कि अन्य राज्यों से भी बीजेपी का सफाया होगा. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लालच में नहीं हैं, लेकिन जो अभी देश की परिस्थिति है, उसको देखते हुए एकजुट होने की जरूरत है. नीतीश कुमार इसी के लिए दिल्ली गए हैं और सभी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसके साथ आज की रणनीति तैयार की जाएगी कि 2024 के लिए क्या करना चाहिए. पहली प्राथमिकता है, सभी को एकजुट करना. उसके बाद प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह तय होगा.