बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Nalanda liquor case: मुख्यालय से आलाधिकारी पहुंचे पहाड़तल्ली, 6 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि - Senior officers reached on Spot to Review NALANDA LIQUOR CASE

नालंदा में कथित जहरीली शराब कांड (Nalanda Liquor Case) में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पुलिस-प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और जांच जारी है. मामले में चारों ओर से सरकार पर भारी दबाव के बीच पटना से पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी प्रभावित इलाके में पहुंचे हैं. इलाके में दौरे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर समीक्षा की. पढ़ें पूरी खबर..

Nalanda liquor case
Nalanda liquor case

By

Published : Jan 17, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 6:20 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में कथित जहरीली शराब कांड (Nalanda Liquor Case) मामले में पुलिस और प्रशासनिक महकमा पूरे दबाव में है. इसी बीच मुख्यालय से कई वरिष्ठ अधिकारी भी नालंदा पहुंचे हैं. अधिकारियों ने प्रभावित इलाके का दौरा किया और स्थानीय स्तर पर मामले की समीक्षा की. इस दौरान बिहार के एडीजी लॉ इन ऑडर संजय सिंह ने कहा (ADG Law Sanjay Singh In Nalanda) कि मामले में दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

एडीजी ने बताया कि थानाध्यक्ष को निलंबित किया जा चुका है. 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हमने शराब भी बरामद की है. हमलोग देख रहे हैं कि किस स्तर पर चूक हुई है और आगे से इसे कैसे रोका जा सकता है.

नालंदा पहुंचे आलाधिकारी

ये भी पढ़ें-नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'

ज्ञात हो कि नालंदा में कथित जहरीली शराब कांड में जांच के लिए एडीजी लॉ इन ऑडर संजय सिंह के साथ मध निषेध विभाग के आईजी, मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, आईजी पटना सहित कई अधिकारी बिहारशरीफ पहुंचे हैं. इस दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल छोटी पहाड़ी के पहाड़तल्ली इलाके का मुआयना किया.

नालंदा में कथित जहरीली शराब कांड के बाद छोटी पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. इलाके में राजस्व विभाग की टीम, उत्पाद विभाग की टीम पहाड़ी इलाके में कैंप कर रही है. इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी अतुल कुमार और स्वाति सौरभ इलाके में बसे सभी घरों के लोगों के कागजातों की जांच कर रहे हैं.

दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया शराब की वजह से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही पुलिस मुख्यालय कुछ भी बोलेगी. फिलहाल छोटी पहाड़ी इलाके में लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. बता दें कि शराब कांड में करीब एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.

मृतकों में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, 24 वर्षीय सुनील कुमार, 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर, 51 वर्षीय अर्जुन पंडित, 50 वर्षीय कालीचरण, 42 वर्षीय राजेश कुमार और रामपाल शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के 45 वर्षीय रामरूप चौहान और 45 वर्षीय शिवजी चौहान, 40 वर्षीय प्रहलाद कुमार, 35 वर्षीय सिंटू कुमार और 35 वर्षीय शंकर मिस्त्री शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-हवा में ओमीक्रोनः जानिए कितनी देर रहता है एक्टिव, संक्रमण से ठीक होने के बाद रूम को ऐसे करें सैनिटाइज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 17, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details