नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में शनिवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और (school van overturned in nalanda) पलट गई. घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, स्कूल वैन में सवार बच्चों को भी चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः बगहाः बच्चों से भरी स्कूल वैन गड्ढे में पलटी, दर्जनों छात्र जख्मी
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसाः बताया जाता है कि स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान जिले के ककड़िया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कूल वैन अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में स्कूल वैन पर सवार कई बच्चे घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ड्राइवर बच्चों को बचाने के बजाए भागाःघटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली वैन बच्चों को लाने जा रही थी. उसमें 4-5 बच्चे थे. तभी वैन के आगे जा रही बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में चली गई. घटना के बाद ड्राइवर बच्चों को बचाने के बजाए छोड़कर भागने लगा. ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और गाड़ी के अंदर फंसे बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
घायलों का चल रहा इलाजः फिलहाल, हादसे की सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे स्कूल वैन को बाहर निकाला. नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि ''वाहन को जब्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.'' वहीं बाइक सवार युवकों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम