नालंदा:प्रदेश के साथ-साथ नालंदा में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास की जा रही है. नगर निगम ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमण बढ़ा तो पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन
शुरू किया गया सैनिटाइजेशन का काम
बिहार शरीफ में सभी 46 वार्डों में नगर निगम की ओर से सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. नगर निगम के कर्मचारी अलग-अलग वार्डों में जाकर घरों और उसके आसपास सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके.
सैनिटाइजेशन करते निगम कर्मी इसे भी पढ़े: कोरोना के बढ़ रहे मामले, निगम प्रशासन ने शुरू किया सैनिटाइजेशन
संक्रमति मरीजों की हो रही मौत
जिले भर में वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौतें भी हो रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि फिलहाल सैनिटाइजेशन का काम सभी वार्डों में चलता रहेगा.