बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले RJD नेता- गरीब जनता को फिर से कतार में खड़ा करना चाहती है सरकार - caa

बिहारशरीफ के प्रखंड कार्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल के आयोजित धरना के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि एनडीए सरकार ने सीएए, एनआरसी, एनपीआर संसद में पास किया है, जिससे देश दोराहे पर खड़ा हो गया है.

rjd protest against nda
rjd protest against nda

By

Published : Jan 11, 2020, 6:46 PM IST

नालंदा: आरजेडी के जिलाध्यक्ष हुमायूं अख्तर तारिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक बार फिर गरीबों को कतार में खड़ा करना चाहती है. जैसे नोटबंदी के बाद गरीबों को ही कतार में खड़ा होना पड़ा था, ठीक उसी तरह सीएए के बाद गरीबों को प्रखंड कार्यालयों में कतार में लगना पड़ेगा.

राष्ट्रीय जनता दल का आयोजित धरना
बिहारशरीफ के प्रखंड कार्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल के आयोजित धरना के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि एनडीए सरकार ने सीएए, एनआरसी, एनपीआर संसद में पास किया है, जिससे देश दोराहे पर खड़ा हो गया है. देश की जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी और गिरती हुई अर्थव्यवस्था से हटाकर इन सब चीजों में उलझाने की कोशिश की गई है. उन्होंने केंद्र सरकार पर अपनी नाकामी को छुपाने और ध्रुवीकरण के उद्देश्य इस कानून को लागू करने का आरोप लगाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर निशाना
आरजेडी नेता ने धरना के जरिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम एनआरसी का विरोध करते हैं. बिहार सरकार चुपचाप बिहार में एनपीआर को लागू करना चाहती है. पार्टी ऐसा नहीं होने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details