नालंदा: शिक्षा और रोजगार के सवाल पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है. इसी को आगे बढ़ाते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आगामी 24 जनवरी को पार्टी मानव कतार बनाने जा रही है. पूरे बिहार में सरकारी विद्यालयों के बाहर मानव कतार बनाकर रालोसपा शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को आगामी विधानसभा में मुख्य विषय बनाना चाहती है.
बिहारशरीफ में रिहर्सल
इस मानव कतार को लेकर बिहार शरीफ में रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद कामरान के नेतृत्व में रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के बाहर मानव कतार लगाकर शिक्षा और रोजगार के सवाल को आगे बढ़ाने में योगदान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ सभी बेरोजगार युवक भी शामिल होंगे, जिन्हें सरकार ने अबतक रोजगार उपलब्ध नहीं कराया है.
नीतीश कुमार को बताया नाकाम
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मो. कामरान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव से पहले किए वादे निभाने में पूरी तरह नाकाम रहे. सीएम ने बच्चों के लिए शिक्षा, गरीबों के लिए स्वास्थ्य, नौजवानों के लिए रोजगार और सुशासन के साथ-साथ बिहार में बहार का वादा किया था. लेकिन, आज हर मोर्च पर नीतीश कुमार नाकाम साबित हुए हैं.