बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आरसीपी सिंह का दावा- JDU को जल्द ही मिलेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा - Membership Campaign

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए संगठन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इसी सिलसिले में चर्चा होगी.

आरसीपी सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 8, 2019, 1:18 PM IST

नालंदा: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इसी सिलसिले में चर्चा की जाएगी. वहीं, उन्होंने एनडीए में अनबन की खबरों का भी खंडन किया.

'जल्द ही JDU बनेगी राष्ट्रीय पार्टी'
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए संगठन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. उसके लिए कम से कम चार राज्यों में पार्टी की मान्यता होनी जरूरी है. बिहार और अरूणाचल प्रदेश में पार्टी को मान्यता प्राप्त है. आने वाले दिनों में हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर में चुनाव होने है. हमारी कोशिश होगी कि इन राज्यों में पार्टी को जीत मिले. जेडीयू इस दिशा में अपना काम कर रही है.

आरसीपी सिंह का बयान

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अहम
वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि रविवार से होने वाली इस बैठक में पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर ही चर्चा की जाएगी. साथ ही पार्टी संविधान के अनुसार ही आने वाले चुनाव की तैयारियों पर मंत्रणा होगी. इस बार लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर इतने सदस्य बनाए जाए जिससे बूथ-वार अध्यक्ष और सचिव मनोनीत किया जा सके.

आरसीपी सिंह का बयान

NDA मजबूत गठबंधन
एनडीए में खटपट की अटकलों को सीपी सिंह ने खारिज करते हुए कहा कि एनडीए मजबूत गठबंधन है. मजबूती के साथ हमने चुनाव लड़ा और उसमें जीत दर्ज की है. वोट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई है. हम कहीं से भी कमजोर नहीं है और ना ही हमारे बीच कोई विरोध है.

आरसीपी सिंह का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details