नालंदा: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इसी सिलसिले में चर्चा की जाएगी. वहीं, उन्होंने एनडीए में अनबन की खबरों का भी खंडन किया.
'जल्द ही JDU बनेगी राष्ट्रीय पार्टी'
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए संगठन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. उसके लिए कम से कम चार राज्यों में पार्टी की मान्यता होनी जरूरी है. बिहार और अरूणाचल प्रदेश में पार्टी को मान्यता प्राप्त है. आने वाले दिनों में हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर में चुनाव होने है. हमारी कोशिश होगी कि इन राज्यों में पार्टी को जीत मिले. जेडीयू इस दिशा में अपना काम कर रही है.