पटना: बिहार के नालंदा जिले का छात्र सोनू कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बेबाकी से अपनी बात रख कर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोनू कुमार के वायरल ( Bihar Boy Sonu Viral Child ) होने के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक उसकी मदद के लिए आगे आए लेकिन वह सभी के प्रस्ताव को ठुकरा चुका है. सोनू कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अच्छी शिक्षा का आश्वासन दिया है. इसलिए वह सिर्फ बिहार सरकार से ही मदद लेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई को लेकर गुहार लगाने वाले नालंदा के सोनू पर एक गाना वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें - VIDEO: 'अब इंटरव्यू देते-देते थक गया हूं.. बस करो भाई', जानिए सोनू ने क्यों कहा ऐसा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी बात बेबाकी से रखने वाला 11 साल का छात्र सोनू कुमार रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोनू की चर्चा बिहार ही नहीं, अब पूरे देश में हो ही है. इस बीच, नालंदा का वायरल सोनू को लेकर एक गाना बनाया है नीतीश जी सोनुआ के पढ़ा दी...यह गाना सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे छपरा जिले के एकमा प्रखंड के एक स्कूली बच्चे रौनक रत्न ने गाया है. रौनक ने सोनू पर 'नीतीश जी सोनुआ के पढ़ा दीं' गाना गाया है.
वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Nalanda Sonu Viral Video) हुआ था. जिसमें सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते देखा गया. जितने भी लोगों ने ये वीडियो देखी उन्होंने यही कहा कि सोनू एक होनहार बच्चा है. एक्ट्रेस गौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की थी. वीडियो देखने के बाद सोनू की मदद के लिए बहुत सारे लोग भी सामने आए. पप्पू यादव ने तो 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद भी की. वहीं, तेज प्रताप यादव इस बच्चे से इतना प्रभावित हो गए कि इसके लिए लालू पाठशाला खोलने की बात कर दी. सोनू से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी मुलाकात कर उसकी हिम्मत की हौसेला अफजाई की थी. वहीं, गुरू रहमान ने भी सोनू की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाने का वादा किया था.