पटना:राजधानी पटना वासियों के लिए खुशखबरी है. आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाले पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया. आर ब्लॉक को तीन तरफ से जीपीओ गोलंबर, इनकम टैक्स और फिर विधानसभा की तरफ जोड़ा गया है. इस पुल के शुरू होने से जीपीओ, इनकम टैक्स या फिर हार्डिंग रोड जाने वाले लोगों को आसानी होगी. वहीं इन मार्गों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें:आर ब्लॉक दीघा अटल पथ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
जीपीओ-आर ब्लॉक पुल का उद्घाटन
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल अगस्त में आर ब्लॉकपुल के 2 आर्म का उद्घाटन किया था. लेकिन तीसरा आर्म जो जीपीओ गोलंबर की तरफ जुड़ना था वो बनकर तैयार नहीं हुआ था. लेकिन अब ये बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका है. आर-ब्लॉक के तीनों महत्वपूर्ण पुलों पर कुल डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. जिसमें जीपीओ औराई ब्लॉक को जोड़ने वाले भाग पर 50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. 22 मार्च को पिछले साल इसका काम शुरू हुआ था.