नालंदा(राजगीर): बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मुर्गी फार्म व्यवसायी की गला रेतकरहत्या करदी. मृतक की पहचान कामेश्वर प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र संजू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बांका: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका का चाचा गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मुर्गी फार्म व्यवसायी संजू कुमार (42) गुरूवार की रात अपने मुर्गी फार्म में था तभी कुछ अपराधी चोरी की नीयत से वहां पहुंचे. चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची ने घटनास्थल के समीप से एक बक्सा बरामद किया, जिसमें 15 हजार रुपये थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.