नालंदा:बिहार में कोरोना संक्रमण (bihar corona infection) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में नालंदा में डाक अधीक्षक ने अभिनव प्रयोग किया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डाक विभाग घर-घर मेडिकल किट (medical kits to corona infected) पहुंचा रहा है. नालंदा के डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाक विभाग को दी है. उन्होंने बताया कि डाकिया पूरी जिम्मेवारी से दवाइयों की डिलीवरी करने के कार्य में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: नालंदाः 48 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, ट्रक मालिक ही निकला खलासी का हत्यारा
उन्होंने कहा कि इससे संक्रमित लोगों को लाभ मिल रहा है. उनके पास समय से मेडिकल किट पहुंच रहा है. डाक कर्मियों को खुद का बचाव करते हुए सुरक्षित तरीके से दवाओं का वितरण करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले 250 मेडिकल किट नालंदा डाक मंडल में दिए गए हैं. इसमें अभी तक 100 मेडिकल किट की डिलीवरी दी जा चुकी है. डाकिया प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिकता के तहत मेडिकल किट को घर-घर जाकर देने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक जनवरी को 1.62 लाख नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 281 लोग संक्रमित पाए गए थे. राज्य में इस दिन संक्रमण की दर 0.17 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दूसरी ओर, 10 जनवरी को 1.51 लाख नमूनों की जांच की गई थी और 4737 नए मरीजों की पहचान की गई. राज्य में संक्रमण की दर 3.13 प्रतिशत दर्ज की गई. इस तरह देखा जाय, तो पिछले 10 दिनों में संक्रमण की दर 3 फीसदी तक बढ़ गई है.