नालंदा:देश में एक ओर जहां नवरात्रा की धूम मची है तो वहीं, दूसरी ओर इसको लेकर दुर्गा पूजा के मौके पर कई आकर्षक पूजा पंडाल बने हैं. इसके साथ ही इसको लेकर चुनावी आउटलेट के जरिए पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में बिहार में नीतीश के नालंदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस्तक से सियासी माहौल गर्म हो गया है. जिसको हटा भी दिया गया था और फिर लगा भी दिया गया. पीएम मोदी का आउटलेट उतरवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का PM मोदी ने किया वर्चुअल निरीक्षण, CM धामी ने दी पूरी जानकारी
नालंदा में छाए पीएम मोदी :नालंदा जिला के बिहार शरीफ मुख्यालय के पुल पर स्थित बड़ी दुर्गा पुजा समिति द्वारा पंडाल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आउटलेट लगाया है जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे तो नालंदा जदयू का गढ़ माना जाता है. ऐसे में शहर के बीचों-बीच पूजा पंडाल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आउटलेट लगने से राजनीत तेज हो गई है.
PM के आउटलेट पर सियासत गर्म : हालांकि इस आउटलेट के बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन एक भाजपा कार्यकर्ता ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया और उसमें कैप्शन दिया है कि पूजा पंडाल में बनाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आउटलेट को हटाया जा रहा है. क्योंकि सुशासन बाबू नीतीश कुमार के तुष्टिकरण की राजनीति फेल ना हो जाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुनः उस आउटलेट को पूजा पंडाल में लगाया गया. हालांकि इस मामले पर अभी कोई भी कुछ कहने से परहेज कर रहा है.