नालंदा:बिहार के नालंदा में हत्या (Murder in Nalanda) के मामले का पुलिस ने खुलास किया है.होली के दिन हिलसा अनुमंडल थाना क्षेत्र के नदहा गांव निवासी वीरेश राम की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा (Nalanda SP Ashok Mishra) ने बताया कि वीरेश राम की हत्या, तेजाब से जलाकर नहीं, बल्कि उसकी हत्या पीटने के बाद गला दबाकर और खौलता पानी डालकर की गई थी. इस मामले में नदहा के अमित सिंह और नगरनौसा थाना के कछियावा गांव के शंकर जमादार को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने हत्या का किया खुलासा:'वीरेश की हत्या में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है. 18 मार्च 2022 को नदहा गांव के कुछ लोग वीरेश राम के साथ खाने-पीने के लिए जुटे हुए थे. उसी दौरान नगरनौसा थाना के कछियावां गांव के शंकर जमादार भी अपने कुछ दोस्तों के साथ खाने के लिए बैठा था. इसी बीच शंकर जमादार और अमित सिंह के बीच गाली-गलौच और मारपीट होने लगी. इसके बाद सभी एक-दूसरे पर टूट पड़े. उसी दौरान वीरेश राम भी गाली-गलौच करने लगा, तब आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और खौलता पानी वीरेश राम के शरीर पर फेंकने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी.'- अशोक मिश्रा, SP नालंदा