नालंदा: बिहार के नालंदा में शराब तस्करको पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Liquor Smuggler in Nalanda) है. बुधवार को हिलसा थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाइपास पर गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम और हिलसा पुलिस की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाकर, ट्रक पर लोड 231 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. हिलसा एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आगामी होली के मद्देनजर शराब माफिया के खिलाफ लगातार प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
'बुधवार की शाम ट्रक पर लोड 231 कार्टन शराब बरामद किया गया है. लगभग 2000 लीटर शराब जप्त किया गया है. बाजार में वाइन की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर का नाम अभिषेक कुमार सिंह है जो झारखंड का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.'- कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीपीओ