बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में 231 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - etv news

नालंदा में पुलिस ने 231 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया (Police Seized Foreign Liquor in Nalanda) है. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक पर लोड 231 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्मगलर अभिषेक कुमार सिंह झारखंड का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

231 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
231 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2022, 9:26 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में शराब तस्करको पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Liquor Smuggler in Nalanda) है. बुधवार को हिलसा थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाइपास पर गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम और हिलसा पुलिस की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाकर, ट्रक पर लोड 231 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. हिलसा एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आगामी होली के मद्देनजर शराब माफिया के खिलाफ लगातार प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

'बुधवार की शाम ट्रक पर लोड 231 कार्टन शराब बरामद किया गया है. लगभग 2000 लीटर शराब जप्त किया गया है. बाजार में वाइन की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर का नाम अभिषेक कुमार सिंह है जो झारखंड का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.'- कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीपीओ

गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू करने का फैसला लिया था. 1 अप्रैल 2016 से लागू हुए कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति शराब का निर्माण, वितरण, परिवहन, संग्रह, भंडार, खरीद-बिक्री या उपभोग नहीं कर सकता है. हालांकि बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद शराबबंदी कानून को लेकर सवाल भी उठे हैं.

ये भी पढ़ें-होली में खपाने के लिए झारखंड से लायी जा रही थी 5 लाख की शराब, पूरी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details