नालंदा:बिहार के नालंदा में पांच अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Five Kidnappers in Nalanda) है. मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल में सट्टा हारने के बाद अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपए फिरौती के लिए युवक का बाजार से एक युवक का अपहरण कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही 24 घंटे के भीतर अलौदिया गांव के खेत से अपहृत युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया. पांचों अपराह्रणकर्ताओं के पास से दो मोबाइल, एक पल्सर बाइक पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक अभियुक्त नाबालिग बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय से अपहृत बच्चा यूपी से बरामद, हिरासत में अपहरणकर्ता
पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार:वहीं, घटना के संबंध में सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी (Sadar DSP Mohammad Shibli Nomani) ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव निवासी मिथलेश यादव ने 11 जून की शाम को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ बेटे का अपहरण कर कुछ लड़कों के फोन कर फिरौती मांगने की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सभी आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.