नालंदा:बिहार केनालंदा में सरस्वती पूजाको शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बिहार थाना में शांति समिति की बैठक (Peace committee meeting in Nalanda) बुलाई गई. इस मौके में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और बिहारशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा नेता नहीं मानते संजय जायसवाल, कहा- 'उनके बारे में जवाब हमारे विधान पार्षद देंगे'
डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि सरस्वती पूजा मनाने पर कहीं से कोई रोक नहीं है. इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. उसी गाइडलाइन के अनुसार पूजा का आयोजन होगा. उसके लिए स्थानीय स्तर पर थाना से लाइसेंस लेना जरूरी है. किसी भी कीमत पर पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. शहर ही नहीं, गांवों में भी यह नियम लागू रहेगा. बैठक में नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व उपमहापौर नदीम जफर उर्फ गुलरेज, विनय कुमार के अलावे कई लोग शामिल हुए.