नालंदा:बिहार के नालंदा पहुंचे पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला (Pappu Yadav Targeted State Government) है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में शनिवार को बिहार शरीफ सिविल कोर्ट (Bihar Sharif Civil Court) में पेश हुए. यह मामला 2015 में दायर हुआ था. वो कोर्ट के आदेश पर हाजिर होने बिहार शरीफ सिविल कोर्ट में पहुंचे थे. हालांकि कोर्ट में एक अन्य आरोपी के पेश नहीं होने से इसके लिए अगली तारीख तय की गई है.
नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला:कोर्ट में पेश होने के बाद,पप्पू यादव ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां उनके साथ दर्जनों जाप कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान पप्पू यादव बढ़ती महंगाई, आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं को सच और ईमानदारी के प्रति आपने आसपास हो रही बुराइयों को दूर करने की सलाह दिया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जो बात करते हैं, वो पूरा नहीं करते हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें हेलीकॉप्टर से MLC चुनाव प्रचार का समय है, लेकिन जिनकी हत्या हो रही है उन परिवारों से मिलने की फुर्सत नहीं है.
'मुझे लगता है कि देश के हित में ये सब चीज सही नहीं हैं. हमें रोजगार पर, महंगाई पर काम करने की जरूरत है. मैं आम आदमी की जिंदगी बचाने पर काम करता हूं. व्यवसायियों के लिए सुरक्षा एक्ट लागू करिए. उन्हें रायफल दीजिए, एक-एक हजार करोड़ रुपया व्यवसायी सिर्फ एक जगह से टैक्स देते हैं. सारे कामों को छोड़ कर सीएम नीतीश कुमार को अपराधियों से लड़ने की जरूरत है.' - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो