बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा डबल मर्डर केस के पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव - Pappu Yadav gave 50 thousand rupees

पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार की देर शाम जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, उन्होंने अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

नालंदा
नालंदा पहुंचे पप्पू यादव

By

Published : Feb 2, 2021, 1:35 AM IST

नालंदा:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षऔर पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार की देर शाम बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर पहुंचे. वे बीते दिनों जिल में हुए डबल मर्डर केस के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और प्रशासन से अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें: नालंदा मर्डर केस को लेकर LJP ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिंद में दो सगे भाई अजय पासवान और रंजीत पासवान की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद से विपक्ष लगातार प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, बिंद पहुंचे पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें: नालंदा डबल मर्डर केसः LJP ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, 25-25 लाख मुआवजे की मांग

इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बिंद के दोनो बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, उन्होंने सरकार और पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े किए. साथ ही अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details