नालंदा: जिले में दहेज को लेकर पत्नी और बच्चे को दरिंदगी से मार डालने की घटना सामने आई है. मामला जिले के नगरनौसा क्षेत्र के सुलेमान चक गांव का है. यहां शनिवार के दिन ससुराल वालों ने अपनी बहू और उसके बच्चे को जलाकर मार डाला. मृतक की पहचान गांव के पिंटू चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी और उसके एक वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई.
नालंदा: दहेज के लिए मां और उसके एक साल के बच्चे को जलाकर मार डाला
नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के सुलेमान चक गांव में दहेज को लेकर ससुरवालों ने मां-बच्चे को जलाकर मार डाला. मृतक पुष्पा देवी के पिता ने अपने दामाद सहित 7 लोगों पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
मृतक पुष्पा देवी के पिता मुकेश चौधरी ने अपने दामाद सहित 7 लोगों पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मुकेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 2016 में ही कराई थी. शादी के 6 महीने तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल वाले उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही उनकी बेटी सास-ससुर के साथ सुलेमान चक गांव आई थी. गांव में ही ससुरवालों ने उनकी पुत्री और बच्चे को जलाकर मार डाला और गांव से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों को घटना की सूचना गांव में ही रहने वाली मृतक की मौसी ने दी. इस घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि पहली नजर में देखने पर यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.