नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Bihar Liquor Ban) है. इसके बावजूद यहां रोजाना शराब पीने, जब्त करने और बनाने के मामले मिलते रहते हैं. जहरीली शराब से कई बार लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं लेकिन फिर भी शराब पीने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा का है. जहां बुधवार को कथित रूप से जहरीली शराब से एक युवक की मौत (Nalanda Poisonous Liquor Death) हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.
ये भी पढ़ें: नालंदा शराब कांड: अपनों को खोने के बाद लोगों ने ली शपथ, 'अब ना तो किसी को पीने या बेचने देंगे शराब'
नालंदा में जहरीली शराब पीने से मौत! :मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के परियौना गांव के गोपाल प्रसाद का पुत्र सूर्यमणि कुमार (35) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत जहरीली शराब पीने (Nalanda hooch tragedy) से हुई है, हालांकि, जिला प्रशासन ने अब तक की मौत की वजह की पुष्टि नहीं की है और इस पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: पति की जहरीली शराब से मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी, फंदे से लटककर दे दी जान
परिजनों का आरोप :मृतक की पत्नी का आरोप है कि, ''मेरे पति ने सुबह में शराब पी थी. शराब पीने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी. जिसके बाद हम लोग उन्हें पास के अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टर ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया.'' हालांकि इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि ''इस घटना की सूचना नहीं है. आपके माध्यम से जानकारी मिली है. मैं जांच करने जा रहा हूं.''
ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद जगा प्रशासन, छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर खोजा गया शराब
यहां पहले भी 13 लोगों की हुई थी मौत :आपको बता दें कि नालंदा जिला के बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी, सिंगारहाट पहाड़तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 13 लोगों की मौत हो गई थी. मृतक के स्वजन व स्थानीय लोग जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे थे. हालांकि, प्रशासन शराब से हुई मौत की बात से इनकार कर रहा था. इस मामले में DM शशांक शुभंकर ने प्रथम दृष्टया इसे जहरीली शराब से मौत का मामला बताया था. वहीं दो चचेरे भाइयों के आंखों की रोशनी भी इसमें चली गई थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP