बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: खासगंज में मिला एक और कोरोना वायरस का मरीज, इलाके को किया जा रहा सील - corona virus

बिहार शरीफ सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सील किया जा रहा है. युवक को बीती रात ही पावापुरी मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

one more corona virus positive patient found in nalanda
one more corona virus positive patient found in nalanda

By

Published : Apr 14, 2020, 6:14 PM IST

नालंदा: जिले के सोहसराय थाना इलाके के खासगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है. कुछ दिन पहले ही वो दुबई से वापस अपने घर लौटा था. उसकी जांच के बाद कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिलने पर उसे होम क्वारेंटाईन पर रखा गया था. सतकर्ता के तौर पर दो दिन पहले उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. इसके बाद सोमवार की रात सवा नौ बजे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है.

इलाके को सील करने की प्रक्रिया शुरू
जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे बिहार शरीफ सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सील किया जा रहा है. युवक को बीती रात ही पावापुरी मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. युवक 22 मार्च को दुबई से लौटा था. क्वारेंटाइन सेंटर पर भी उसे रखा गया था. 11 अप्रैल को उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि पहले से उस युवक की मॉनिटरिंग की जा रही थी, हालांकि शुरुआत में उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे.

जिले में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव
नालंदा में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पहला मरीज नगरनौसा में मिला था, दूसरा सिलाव के सबैत और तीसरा मामला बिहार शरीफ के खासगंज में मिला है. राहत की बात ये है कि नगरनौसा और सिलाव के सबैत में मिले कोरोना मरीज ठीक हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details