नालंदाःबिहार के नालंदा में गोलीबारी (Firing in Nalanda) का दौर खत्म ही नहीं हो रहा है. हर दिन गोली चलने की घटना सामने आ रही है. रविवार की सुबह भी गोलीबारी का एक मामला सामने आया, जिसमें एक आदमी की मौत (crime in nalanda) हो गई और कई घायल हो गए. मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव का है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में जमीन कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्षः बेलधन्ना गांव में पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है. हथियार से लैस दर्जनों बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक बुजुर्ग की गोली मारकर लाश गिरा दी. जबकि, लाठी डंडे से पिटाई में चार लोग जख्मी हो गए. जिनमें दो की हालात नाज़ुक बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. सभी एक ही परिवार के हैं.इस घटना में दर्जनों राउंड गोली चली है. मृतक की पहचान स्व. हरिनंदन राय के 55 वर्षीय पुत्र शेखावत यादव के रूप में की गई है.
लाठी-डंडे के साथ गरजी बंदूकेंः पानी को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे के अलावा गोलियां भी जमकर चली. लाठी-डंडे की पिटाई से जख्मी हुए लोगों में मृतक का चचेरा भाई बच्चू राय, उनका पुत्र मंटू कुमार, रोशन कुमार और भतीजा धर्मवीर शामिल है. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. खेत पटवन विवाद में घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के भज्जू गोप और उसके पुत्र राजेश, वीरेश, अल्हा और नीतीश पर लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गांव में मंदिर के पास एक खाई है. उस खाई में खेत पटवन के लिए तीन दिन से पानी भर रहे थे. आरोपी पक्ष के लोग आए और मशीन लगाकर उससे पानी निकालने लगे. मना करने पर मारपीट शुरू कर दी. करीब 12-13 लोग मारपीट करने पहुंच गए. हमलोगों के परिवार के चार लोग जख्मी हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई-लाल बाबू राय, मृतक का चचेरा भाई