नालंदा:बिहार में कुछ महीने पहले ही पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) संपन्न हुआ है लेकिन आए दिन चुनावी रंजिश की घटना समाने आते रहती हैं. ताजा मामला जिले के मानपुर (Crime In Nalanda)थाना के सरबहदी गांव की है. जहां चुनवाी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान एक युवक को गोली लग गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में 10 साल के बच्चे को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर
नालंदा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी:बता दें कि गोलीबारी में घायल युवक रामधीरज पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पंचायत चुनाव की रंजिश में गोलीबारी का आरोप लगाया जा रहा है. दोनों पक्षों की ओर से 11 लोगों पर केस दर्ज कराया है. जिसमें पूर्व मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार भी आरोपी हैं. जख्मी युवक ने बताया कि पंचायत चुनाव की रंजिश में गोलीबारी की जा रही थी और बदमाशों ने वोट नहीं देने का आरोप लगाकर उसे गोली मार दी.