बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, जांच में जुुटी पुलिस - ससुराल वलों ने की हत्या

नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही ससुरालवाले फरार हैं.

रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते परिजन

By

Published : Apr 18, 2021, 11:44 AM IST

नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर नवविवाहिता को फांसी लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के जखौर गांव का है. आरोप है कि सुरज केवट अपने परिजनों के साथ मिलकर नवविवाहिता पूजा कुमारी को फांसी लगाकर हत्या कर दिया.

इसे भी पढ़े:मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पत्नी की ले ली जान, आरोपी समेत पूरा परिवार फरार

हत्या के बाद से ससुराल वाले फरार
जखौर गांव निवासी सुरज केवट अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर नवविवाहिता की हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद से सभी ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

इसे भी पढ़े: पटना:दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, परिजन फरार

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details