नालंदा: बिहार के नालंदा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में नव वर्ष का जश्न 2022(New Year Celebration Faded in Rajgir) फीका नजर आ रहा है. लॉकडाउन जैसा नाजारा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के जारी आदेशों का यहां पर असर दिख रहा है. नालंदा के जिला पदाधिकारी ने राजगीर के सभी पर्यटन स्थलों पर नववर्ष का जश्न मनाने वालों पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है.. जानें उनके 'किचन से कुर्सी' तक का सफर
नववर्ष का जश्न मनाने राजगीर में आने वाले पर्यटक ग्लास ब्रिज, स्काईवॉक और रोपवे का लुत्फ नहीं उठा सके. दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नालंदा के जिला पदाधिकारी ने राजगीर के सभी पर्यटन स्थलों पर नववर्ष का जश्न मनाने वालों पर रोक लगा दी है.
आदेश के बाद राजगीर थाना पुलिस ग्लास ब्रिज स्काईवॉक, जयप्रकाश उद्यान, ब्रह्म कुंड और रोपवे के नजदीक बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में यह कदम उठाया गया है. कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है.