बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस बिहार के लिए चुनौती, उम्मीद है जनता सरकारी निर्देशों का पालन करेगी- नीरज कुमार - Neeraj Kumar

नीरज कुमार ने कहा कि प्रकृति में हो रहे ये बदलाव और मार्च के महीने में हो रही बारिश चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ख्याल रखना मनुष्य के स्वभाव में होना चाहिए. अब जब कोरोना जैसे वायरस सामने आ रहे हैं तो इन हालातों में वैसे भी साफ-सफाई की जरूरत बढ़ गई है.

neeraj kumar
neeraj kumar

By

Published : Mar 15, 2020, 3:45 AM IST

नालंदा: प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कोरोना वायरस को बिहार के लिए चुनौती करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से मिलती है और चीन उसके पास है. इसलिए बिहार सरकार द्वारा नीतिगत फैसला लिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता सरकार के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करेगी.

'बिहार सरकार ने लिया नीतिगत फैसला'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला है. भारत में भी कुछ मामले सामने आए हैं. इसके मद्देनजर ही बिहार सरकार हस्तक्षेप कर रही है. सरकार ने नीतिगत फैसला लिया गया है. बिहार में सभी सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रमों को रद्द किया गया है. 31 मार्च तक सभी स्कूल कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया गया है, इसके अलावा सभी पार्क को बंद किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रकृति में हो रहे बदलाव पर मंत्री ने जताई चिंता
नीरज कुमार ने कहा कि प्रकृति में हो रहे ये बदलाव और मार्च के महीने में हो रही बारिश चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ख्याल रखना मनुष्य के स्वभाव में होना चाहिए. अब जब कोरोना जैसे वायरस सामने आ रहे हैं तो इन हालातों में वैसे भी साफ-सफाई की जरूरत बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details