नालंदाः बिहार के नालंदा में शिक्षक को शिष्या से इश्क लड़ाना महंगा (Student Teacher Love) पड़ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों और लड़की के परिजनों ने आरोपी शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर खुलेआम पिटाई कर दी. वहीं किसी ने शिक्षक के पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Nalanda Teacher Beaten By Crowd Video Goes Viral) कर दिया. वीडियो जिले के लहेरी थाना के बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत इलाके की बतायी जा रही है.
पढ़ें-गुरुजी की गंदी हरकत! क्लास रूम में छात्राओं को निर्वस्त्र कर नचवाया, मना करने पर पीटा
"कुछ लोगों की ओर से एक व्यक्ति की पिटाई करते वारयल वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो जांच में जो लोग भी दोषी होगें. उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."-डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी
12 से ज्यादा लोग एक साथ कर रहे हैं पिटाईःवायरल वीडियो तीन दिन पूर्व का बताया जाता है. वीडियो में पार्क के समीप गुमटी में बैठे एक युवक को दर्जनभर से ज्यादा युवक घेर कर बेल्ट, लात-घुसा, लप्पड़-थप्पड़ से खदेड़-खदेड़कर पिटाई करते दिख रहे हैं. हालांकि शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय लोगों के एकजुट होने पर युवकों ने आरोपी शिक्षक को मारपीट करना छोड़ देता है.ईटीवी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें-बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '