नालंदा: अब तक आपने इश्क में पागल प्रेमी को प्रेमिका से मिलने की गुहार लगाते या तड़पते देखा अथवा सुना होगा मगर नालंदा (Nalanda) का एक युवक अपनी पत्नी को पाने के लिए हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर घूम रहा है. वह कह रहा है- 'मुझे मेरी बीबी से मिलाओ'. नालंदा जिले के हरनौत बाजार निवासी रामसुहावन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार पत्नी के लिए आम लोगों से लेकर अधिकारियों तक से अनुरोध कर रहा है. अब उसने कहा है कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जाकर अपनी फरियाद सुनायेगा.
ये भी पढ़ें: प्रताड़ित दामाद सड़क पर किडनी बेचने निकला, तो बोली पत्नी- पैसा नहीं, तलाक मांगा था
संजीव का आरोप है कि 18 अप्रैल 2016 को उसकी शादी पटना जिला के मैनपुरा निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री प्रियंका पटेल से हुई थी. पिछले दो साल पूर्व से उसकी पत्नी न तो मायके से ससुराल आ रही है न ही ससुराल वाले उसे पत्नी से मिलने दे रहे हैं. कई बार के मान-मनौव्वल के बाद भी उन लोगों का दिल नहीं पसीजा. इसके बाद पत्नी को बंधक बनाए जाने की शिकायत लेकर उसने पाटलिपुत्रा थाने में लिखित शिकायत की.
इस शिकायत के बाद दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया गया. जहां सास और ससुर ने पत्नी को भेजने के बदले 10 लाख रुपयों की मांग की. साथ ही पैसे नहीं देने पर पत्नी से तलाक दिलवाकर उसकी दूसरी जगह शादी कर देने की बात कह गयी. युवक ने पैसे देने में असमर्थता जतायी.