बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: कारोबारी के घर डकैती का खुलासा, 7 डकैत गिरफ्तार - फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी

डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि इस घटना में कारोबारी अजय की पत्नी भी शामिल थी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस घटना का मुख्य अभियुक्त पप्पू कुमार का अजय की पत्नी के संपर्क में था.

Nalanda
कारोबारी के घर हुई डकैती का खुलासा

By

Published : Jan 12, 2020, 4:55 PM IST

नालंदा: दीपनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 2 जनवरी को दीपनगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल आठ अभियुक्तों में सात को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के पास से लूटी गई एलईडी टीवी, 6 मोबाइल फोन और 21300 रुपये बरामद किए हैं.

कारोबारी के घर हुई डकैती का खुलासा

फरार अभियुक्त की तलाश
सदर डीएसपी इमरान परवेज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 5 जनवरी को दीपनगर थाना क्षेत्र में इन डकैतों ने लहसुन कारोबारी अजय कुमार के घर डकैती को अंजाम दिया था. डकैतों ने कारोबारी के घर से लाखों की डकैती को अंजाम दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने डकैती में शामिल कुल 8 अपराधियों में से 7 को गिरफ्तार कर लिया है. फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के पास से लूटी गई एलईडी टीवी, 6 मोबाइल फोन और 21300 रूपये बरामद किए हैं.

गिरफ्तार किए गए डकैत

घटना में शामिल थी कारोबारी की पत्नी
डीएसपी ने बताया कि इस घटना में कारोबारी अजय की पत्नी भी शामिल थी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस घटना का मुख्य अभियुक्त पप्पू कुमार का अजय की पत्नी के संपर्क में था. कारोबारी के पत्नी के इशारे पर पप्पू ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डीएसपी ने बताया कि कारोबारी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्रों के कई मामलें में इनकी संलिप्तता है. इनका क्राइम रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details