बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दहेज में बाइक नहीं मिली तो पत्नी को मार डाला, 6 माह की थी गर्भवती - बिहार न्यूज

बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को दहेज के लिए विवाहिता की हत्या (Murder For Dowry in Nalanda) का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने परिजनों के साथ मिल कर विवाहिता की जमकर पिटाई की. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा में शराबी पति ने पत्नी को मार डाला
नालंदा में शराबी पति ने पत्नी को मार डाला

By

Published : Jun 8, 2022, 2:17 PM IST

नालंदा: दहेज के कारण बिहार में एक बेटी फिर से मार दी गई है. ससुराल वालों पर शादी के बाद दहेज और लालच का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक साल पहले ब्याह कर लाई गई बहू को ही मौत के घाट उतार दिया. मामला मंगलवार की रात नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव का है. मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या (Drunk Husband Kills Wife In Nalanda) का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा

दहेज में बाइक नहीं मिली तो पत्नी को मार डाला:रुक्मणि देवी (21) शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र पिंजड़ी गांव की रहने वाली है. एक साल पूर्व नालंदा के समस्ती गांव निवासी सूरज पासवान नामक युवक से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा. इसके बाद ससुरालवाले उसे कभी पैसा तो कभी दहेज में गाड़ी के लिए प्रताड़ित करते थे. मंगलवार रात को पति सूरज और पत्नी रुक्मणि के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ. नशे में सूरज ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. रुक्मणि छह माह की गर्भवती थी. परिजन जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

ग्लैमर गाड़ी की मांग कर रहा था पति : मृतक के परिजनों का आरोप है कि ''विवाहिता छह माह की गर्भवती थी और 20 दिन पहले ही वो अपने मायके आई हुई थी. दहेज में उसका पति सूरज ग्लैमर गाड़ी की मांग कर रहा था. गाड़ी नहीं मिली तो उसकी पीट कर हत्या कर दी.'' वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित परिवार ने दीपनगर थाना में मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.

''मौत की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मायके वालों की तरफ से दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है. परिजनों ने आवेदन दिया है. मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट है.''- मो. मुस्ताक, दीपनगर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:नालंदा में 2 महिलाओं की दहेज के लिए हत्या, पारिवारिक कलह से तंग आकर शख्स ने दी जान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details