नालंदा: दहेज के कारण बिहार में एक बेटी फिर से मार दी गई है. ससुराल वालों पर शादी के बाद दहेज और लालच का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक साल पहले ब्याह कर लाई गई बहू को ही मौत के घाट उतार दिया. मामला मंगलवार की रात नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव का है. मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या (Drunk Husband Kills Wife In Nalanda) का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा
दहेज में बाइक नहीं मिली तो पत्नी को मार डाला:रुक्मणि देवी (21) शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र पिंजड़ी गांव की रहने वाली है. एक साल पूर्व नालंदा के समस्ती गांव निवासी सूरज पासवान नामक युवक से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा. इसके बाद ससुरालवाले उसे कभी पैसा तो कभी दहेज में गाड़ी के लिए प्रताड़ित करते थे. मंगलवार रात को पति सूरज और पत्नी रुक्मणि के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ. नशे में सूरज ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. रुक्मणि छह माह की गर्भवती थी. परिजन जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
ग्लैमर गाड़ी की मांग कर रहा था पति : मृतक के परिजनों का आरोप है कि ''विवाहिता छह माह की गर्भवती थी और 20 दिन पहले ही वो अपने मायके आई हुई थी. दहेज में उसका पति सूरज ग्लैमर गाड़ी की मांग कर रहा था. गाड़ी नहीं मिली तो उसकी पीट कर हत्या कर दी.'' वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित परिवार ने दीपनगर थाना में मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.