नालंदाःहोली के दिननालंदा में एसिड छिड़ककर युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के नदहा गांव की थी. गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर ने एसिड अटैक में मारे गये पीड़ित परिवार से मुलाकात (Nalanda DM Meet Acid Attack Victim Family) की. इस दौरान डीएम ने मृतक के आश्रितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा दिलाया. साथ ही गांव में सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीएम के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- नालंदा में तेजाब छिड़ककर युवक को जिंदा जलाया, इलाके में धारा 144 लागू
पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से योजनाओं का लाभ देने का आदेशः मृतक वीरेश राम के परिजनों से मुलाकात के दौरान डीएम ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दिया. मौके पर हिलसा के बीडीओ ने मृतक की पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया. डीएम ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा और मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ देने का आदेश दिया. मृतक की तीन बेटियां हैं. सभी बच्चियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत प्रत्येक बच्ची को 2000 प्रति माह की राशि आगामी 3 वर्षों के लिए दी जाएगी. इसका लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को त्वरित कारवाई का निर्देश दिया है.