नालंदा:देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये न्यायालय कार्य पूर्णत बाधित है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने वर्चुअल बैठक की. वहीं, इस बैठक में 15 मई तक नलांदा सिविल कोर्ट को बंद रखने पर सहमति जतायी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक नालंदा सिविल कोर्ट बंद - Judge dies due to corona infection
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नालंदा सिविल कोर्ट को आगामी 15 मई तक बंद रखा जाएगा. अधिवक्ता संघ और न्यायाधिशों ने वर्चुअल बैठक कर फैसले पर अपनी समर्थता जतायी.
![कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक नालंदा सिविल कोर्ट बंद नालंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:18:07:1619970487-bh-nal-03-15-may-tak-nyayalay-ko-kiya-gaya-band-photo-10066-02052021183553-0205f-1619960753-953.jpg)
नालंदा
इस बाबत अधिवक्ता संघ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए न्यायाधिशों के साथ बैठक कर न्यायिक कार्यों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला हुआ है. मालूम हो कि बिहार के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के कारण न्यायाधीश व अधिवक्ताओं का निधन भी हो चुका है. ऐसे में खतरे को देखते हुए फिलहाल न्यायालय बंद रखने की सहमति बनी.