नालंदा: बिहार शरीफ नगर निगम परिसर में शनिवार स्मार्ट सिटी के लिए एक बैठक की गई. बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी की योजनाओं को लेकर गहन मंथन किया गया. साथ ही उन योजनाओं को जल्द शुरू कराने की दिशा में पहल तेज करने की बात भी कही गई.
नालंदा : स्मार्ट सिटी के लिए नगर निगम में बैठक,योजनाओं को जल्द शुरू कराने पर हुई चर्चा - municipal commissioner
नगर आयुक्त ने बताया कि किसी भी काम के लिए बोर्ड की सहमति जरूरी है. ऐसे में कामों की सूची तैयार की जा रही है. बोर्ड की बैठक में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं की निविदा निकाली जाएगी.
स्मार्ट सिटी के लिए तैयार की जा रही कामों की सूची
नगर आयुक्त ने बताया कि किसी भी काम के लिए बोर्ड की सहमति जरूरी है. ऐसे में कामों की सूची तैयार की जा रही है. बोर्ड की बैठक में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं की निविदा निकाली जाएगी. वहीं पुरानी निविदाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इस बैठक में स्मार्ट सिटी में शामिल योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने पर चर्चा की गई है.
निविदा निकालने का काम शुरू किया जाना है
बता दें कि बिहार शरीफ नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है. इसके तहत कई काम शुरू कर दिए गए हैं. कुछ कामों के लिए निविदाएं निकाली जा चुकी है. तो कुछ निविदा निकालने का काम शुरू किया जाना है. इस सिलसिले में ही गहन मंथन किया गया.