नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में (Crime In Nalanda) पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने से नाराज मुखिया समर्थकों ने लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान आधा दर्जन लोग जख्मी ( Six people injured In Harnaut During Fight ) हो गए. मामला हरनौत थाना क्षेत्र के लोहरा पंचायत के लोहरा गांव का है. मारपीट कासीसीटीवी फुटेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : नालंदा में सनसनीखेज वारदातः सनकी पति ने पत्नी और मासूम बच्चों को खिलाया जहर, तीनों की मौत
मारपीट में गांव के अरुण राम, मुकेश राम, भूषण राम, विभा देवी एवं दिलीप कुमार जख्मी हो गये हैं. जिसे इलाज के लिए हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पूरी वारदात पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस झड़प में मुखिया का भतीजा सोनू कुमार और कारू कुमार भी जख्मी हो गया, उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि लोहरा पंचायत के मुखिया पति सुनील मुखिया के नतीजों ने चुनाव के समय उषा देवी को वोट करने के लिए कहा था, जिस पर हम लोग सहमत नहीं हुए थे. जिसके बाद मुखिया के भतीजे ने हम लोगों को देख लेने की बात कही थी. बीती रात घर पर चढ़कर मुखिया के समर्थकों ने मारपीट की और आज फिर से हथियार से लैस होकर हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. भीड़ को बढ़ता हुआ देख बदमाश मौके से फरार हो गये.