बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों को ट्रक ने कुचला, मां-बेटे की मौत - दर्दनाक सड़क हादसा

बिहारशरीफ में एक ही परिवार के चार लोग सड़क हादसे में घायल हो गये. इनमें मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य का इलाज जारी है. परिवार नवादा जिले के छोटकी नाद निवासी बताये जा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर..

road accident
road accident

By

Published : Oct 22, 2021, 7:36 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मरने वालों में मां और उनक बेटा शामिल है. वहीं मृत महिला का पति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. दोनों को इलाज बिहारशरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव की है.

इन्हें भी पढ़ें- पटना में गरजे कन्हैया, कहा- हम किसी की लकीर नहीं मिटाएंगे, अपनी खींच कर दिखाएंगे

हादसे में घायल की पहचान नवादा जिले के छोटकी नाद निवासी दिनेश कुमार और उनके बच्चे के रूप में की गई है. वहीं मरने वालों में दिनेश कुमार की पत्नी और उनका दूसरा बेटा शामिल है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ बिहारशरीफ के हबीबपुरा मोहल्ला स्थित ससुराल आये हुए थे. वापस जाने के दौरान हादसा हुआ.

इन्हें भी पढ़ें- ...जब पटना के खादी मॉल पहुंचकर चरखा चलाने बैठ गए राष्ट्रपति कोविंद

हादसा उस हुआ जब वे लोग वापस घर जाने के लिए महानंदपुर गांव के पास सड़क किनारे बस के लिए खड़े थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े परिवार के चारों लोगों को कुचल दिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details