नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मरने वालों में मां और उनक बेटा शामिल है. वहीं मृत महिला का पति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. दोनों को इलाज बिहारशरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव की है.
इन्हें भी पढ़ें- पटना में गरजे कन्हैया, कहा- हम किसी की लकीर नहीं मिटाएंगे, अपनी खींच कर दिखाएंगे
हादसे में घायल की पहचान नवादा जिले के छोटकी नाद निवासी दिनेश कुमार और उनके बच्चे के रूप में की गई है. वहीं मरने वालों में दिनेश कुमार की पत्नी और उनका दूसरा बेटा शामिल है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ बिहारशरीफ के हबीबपुरा मोहल्ला स्थित ससुराल आये हुए थे. वापस जाने के दौरान हादसा हुआ.