नालंदा:बिहार के नालंदा के दीपनगर थान में एक सात वर्षीय बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. लापता होने के एक हफ्ते बाद भी पुलिस बच्चे को खोज नहीं सकी. अचानक उसके शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में हड़कंप (Missing Child Dead Body Found) मच गया. शव को नदी किनारे आवारा कुत्ता दांत में खींचकर ले जा रहा था. जिसे एक स्थानीय ग्रामीण ने देखा और कुत्ते को वहां से भगाया. इसके बाद घटना की सूचना गांव के लोगों को दी. ये मामला बिजवन गांव के पावापुरी हाल्ट का है.
यह भी पढ़ें:जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
अपहरण कर हत्या की आशंका:जानकारी के मुताबिक दीपनगर थाना क्षेत्र (Nalanda Crime News) के बिजवन गांव से एक हफ्ते पहले सात वर्षीय बच्चा लापता हो गया था. अचानक उसके शव मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मृत बच्चे की पहचान अंकित कुमार (7) पिता विनोद कुमार के रूप में हुई है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि अपहरण कर उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी परिजनों ने सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि यदि समय पर सही कार्रवाई होती तो ऐसा नहीं होता.