बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD की यात्रा पर नीतीश के मंत्री का तंज, बोले- 15 साल के शासन में नहीं दिखे बेरोजगार - बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर राजद पर कटाक्ष

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद ने युवाओं के लिए कोई काम नहीं किया है. हमारी सरकार युवाओं को प्रशिक्षित कर, स्वावलंबी बना रही है.

nalanda
RJD की यात्रा पर NITSH के मंत्री का कटाक्ष

By

Published : Feb 14, 2020, 10:30 PM IST

नालंदा: बिहार के ग्राम विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर राजद पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद का 15 साल का शासन रहा तो उन्होंने बेरोजगारों की चिंता नहीं की. राजद ने बिहार के युवाओं के लिए कोई काम नहीं किया है. जिसके चलते युवाओं को किसी प्रकार का रोजगार नहीं मिल पाया.

'युवाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार'
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अस्थमा में पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने युवाओं के उत्थान के लिए कई कदम उठाए हैं. कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर, स्वावलंबी बनाया जा रहा है. ताकि युवा हुनरमंद बनकर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर सकें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास करने का काम किया है.

RJD की यात्रा पर नीतीश के मंत्री का कटाक्ष

'पंचायत सरकार भवन से किसानों को मिलेगा लाभ'
मंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. बिहार सरकार के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि एक जगह बैठकर पंचायतों के विकास की योजना को तैयार किया जा सके. इस पंचायत सरकार भवन में बीडीओ से लेकर बड़े अधिकारी तक बैठकर योजना को तैयार करने का काम करेंगे.

पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करते मंत्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details