नालंदा:जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. सड़कों पर कोरोना गाइडलाइन को बट्टा लगता नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों को सतर्क और सजग करने के लिए पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. चौक-चौराहों पर लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
नालंदा: कोरोना की रोकथाम के लिए ACTION में प्रशासन, चलाया गया मास्क जांच अभियान - Corona prevention
बिहारशरीफ में मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को रोककर उनसे जुर्माना वसूला गया.
सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मास्क पहन कर सड़कों पर चलना अनिवार्य किया गया है. इस बीमारी से बचने के लिए एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. लोग एक-दूसरे के संपर्क में कम आएं ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
वसूला गया जुर्माना
जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार शरीफ के अस्पताल मोड पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बिना मास्क पहन के सड़क पर घूम रहे थे. ऐसे लापरवाह लोगों का चालान काटा गया. इस दौरान 50 रुपया का जुर्माना वसूला गया और 2 मास्क भी दिया गया. ऐसे लोगों को चेतावनी दिया गया कि बिना मास्क पहन कर सड़कों पर नहीं घूमे. इस बीमारी का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में खुद को और अन्य लोगों की जान को बचाने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें.