नालंदा:जिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है. लेकिन कोरोना वायरस का खतरा फिलहाल कम नहीं हुआ है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर घूमने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य किया है. लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.
32 जगहों पर विशेष अभियान
लोग बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे हैं. कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देश पर गुरुवार को पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग की जांच की गई. जिले के करीब 32 जगहों पर विशेष अभियान चलाया गया.
पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
इन जगहों पर जांच के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग के आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को दंडित किया गया. जिले में सैकड़ों लोगों का बिना मास्क पहनने के कारण 50 रुपये का चालान काटा गया.
मास्क का करें प्रयोग
इस दौरान उन्हें 2 मास्क भी उपलब्ध कराए गया. डीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर जब भी घरों से बाहर निकलें, तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें. तभी कोरोना संक्रमण के चेन को रोका जा सकता है, उन्होंने कहा कि यह अभियान अगले 10 दिनों तक चलता रहेगा.