नालंदाःबिहार स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में एक साथ 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ (Many Students Of Sainik School Nalanda Become Sick) गयी. डिहाइड्रेशन के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने पर वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी (विम्स) में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज जारी है. 83 छात्रों का दल पंचमहल, मध्य प्रदेश से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ट्रेन से वापस नालंदा पहुंचे थे. इसके बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी.
पढ़ें- दरभंगा में मध्याह्न भोजन खाने से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
बोले बच्चेःविम्स में भर्ती बच्चों में कुछ ने गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने की बात कही तो कुछ ने यात्रा के कारण लगातार पानी चेंज होने को डिहाइड्रेशन का कारण बताया. वहीं सैनिक स्कूल नालंदा में एक साथ 35 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर अफरा-तफरी मच गई.आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी लाया गया.