नालंदा:बिहार के नालंदा में आग लगने से 25 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक (Many shops burnt due to fire in Nalanda) हो गई. घटना जिला मुख्यालय स्थित लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति की है, जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सभी दुकानें जलकर स्वाहा हो गई. गनीमत यह रही कि दुकान में सोए लोग शोर सुन पहले ही निकल चुके थे. आगलगी की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें-Video: पुलिस जिप्सी पर हाईवा पलटने के बाद लगी आग, फिर तीन 3 पुलिसवाले की मौत
आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक उसकी लपटें नजर आ रही थी. आगलगी से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इसका आकलन ठीक से नहीं हो पाया है. दुकान के अंदर जो सामान रखा था, वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. अब चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ जले हुए अवशेष ही बचे हैं.