नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 सड़क और रेल हादसा (4 Peopled Died In Accident In Nalanda) हुआ है. हादसे में राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी सहित 4 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गये. हादसे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. नालांद पुलिस के अनुसार सड़क हादसा सरमेरा थाना क्षेत्र, दीपनगर थाना क्षेत्र, बिंद थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-नालंदा में हादसों का दिन: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा समेत 4 की मौत, पसरा मातम
बाइक और स्कार्पियो के बीच भिड़ंतःपहला हादसा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र (Sarmera Police Station) के मलावा गांव की है, जहां बाइक और स्कार्पियो के बीच भिड़ंत में बाइक सवार युवक की इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुरानी इसुआ गांव निवासी 49 वर्षीय लखन मिस्त्री के रूप में की गई है. वह रोज़ाना की तरह बढ़ई का काम करने गांव से बिंद जा रहा था.
अज्ञात वाहन ने राजस्थान निवासी को कुचलाःवहीं दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station) सिपाह मोड़ की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी 25 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है. मृतक यहां किराए के मकान में रहता थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.