नालंदा:बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार (Road Accident in Nalanda) का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा घटना में जिले के पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (Patna-Ranchi National Highway) 20 पर डीटीओ ऑफिस कारगिल चौक के पास ट्रक, बस और फॉर्च्यूनर में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे यात्रियों से भरी बस में बैठे कई लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस और फॉर्च्यूनर में टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें-वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग
ट्रक-बस की टक्कर में कई लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बस बिहार शरीफ से नवादा की तरफ जा रही थी. तभी ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस में टक्कर मार दी. हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही बिहार शरीफ के अलग-अलग निजी अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया. इस घटना में करीब दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.