नालंदा: बिहार के लिए जून का महीना मौत का महीना साबित हो रहा है. एक तरफ चमकी बुखार बच्चों पर कहर बनकर टूट रहा है तो दूसरी तरफ लू के थपेड़ों से कई लोगों ने दम तोड़ दिया है. जिले में अब तक लू की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 57 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.ये मरीज नवादा और नालंदा जिला के हैं.
58 मरीज अस्पताल में भर्ती
डाक्टरों के मुताबिक पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य लोगों की मौत रास्ते में अस्पताल आने के दौरान हो गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक नालंदा में 58 मरीजों का दाखिला पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कराया जा चुका है. जिसमें 6 मरीजों की मौत केवल पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हो चुकी है. इसमें कई मरीज नवादा जिले के हैं.