नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब से हुई मौत मामले (Death In Nalanda Poisonous Liquor Case) में गठित एसआईटी की टीम ने तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी पटना सहित अन्य जगहों से की गई है. नालंदा सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी. गिरफ्तार लोगों पर शराब निर्माण में उपयोग होने वाले रसायनों को मुहैया कराने का आरोप है.
ये भी पढ़ें-बिहार: जहरीली शराबकांड! मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 11
जनवरी माह में जिले के सोहसराय थाना (Sohsarai Police Station) क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली इलाके में जहरीली शराब से मौतों के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित लोदी कटरा निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. बिंदु सिंह, संजय कुमार सिंह और मुकेश महतो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो कार, एक बाइक, तीन मोबाइल और एक कार्टन डायलूशन मिला है.